सुदूरवर्ती क्षेत्र में खुले निजी शिक्षण संस्थान से अभिभावकों में खुशी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जगी आस

इन्होंने बताया कि निजी स्कूलों के बेहतर कार्यकुशलता से ही ज्यादातर कामयाब छात्र अलग-अलग क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं

By RAJKISHORE SINGH | May 14, 2025 10:06 PM
an image

बेलदौर. प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों की खस्ताहाल स्थिति से नाराज चल रहे स्कूली बच्चे एवं अभिभावकों को निजी शिक्षण संस्थान के खुलने से बड़ी राहत मिली है. अभिभावकों में उम्मीद जगी है कि अब सुदूरवर्ती इलाके के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर प्रतियोगिता की दौड़ में बेहतर मुकाम हासिल कर इलाके का गौरव बढ़ा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुदूरवर्ती इलाके कैंजरी पंचायत के गवास गांव में प्राइवेट शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया. उक्त संस्थान का शुभारंभ प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार ने फीता काटकर किया. इस दौरान इन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बच्चों के प्रतिभा को निखारने में निजी स्कूलों का अहम योगदान से अभिभावकों को अवगत कराया. इन्होंने बताया कि निजी स्कूलों के बेहतर कार्यकुशलता से ही ज्यादातर कामयाब छात्र अलग-अलग क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं. शिक्षकों द्वारा अभिरुचि नहीं लेने के कारण सरकारी संस्थानों के गरीब छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने का संकल्प विद्यालय के डायरेक्टर राहुल कुमार ने लिया. वही उक्त संस्थान के संचालक ने भी सुदूरवर्ती क्षेत्र के गरीब बच्चों को पढ़ाने को लेकर अपना बेहतर सहयोग देने का भरोसा दिया. मौके पर प्रेम कुमार रंजन, मोहम्मद कमर आलम समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं इनके अभिभावक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version