चौथम. प्रखंड अंतर्गत हरदिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला खिड़नियां के प्रांगण में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षिका पूजा कुमारी को विदाई दी गयी. योगदान लिए दो शिक्षिका रोशनी कुमारी व प्रीति कुमारी का स्वागत भी किया गया. कार्यक्रम में चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, अलौली प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान हेडमास्टर रवि मेहता, हेडमास्टर सुधीर पासवान, शिक्षक हरि नंदन पासवान, एमडीएम बीआरपी वचनदेव कुमार आदि मौजूद थे. इधर जनप्रतिनिधियों ने शिक्षिका से आग्रह किया कि स्कूल में बच्चों को अच्छे से शिक्षा दें, ताकि छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने बच्चों को भी प्राइवेट के बजाय सरकारी स्कूल में पढ़ाई. इससे आमलोगों का भी सरकारी स्कूल के प्रति भरोसा बढ़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें