बिहार के खगड़िया में भीषण सड़क दुर्घटना, आठ लोगों की मौत, कई घायल

बिहार में सड़क हादसे के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. तेज रफ्तार हर दिन किसी न किसी की जान ले रही है. सोमवार की सुबह खगड़िया में हुए एक भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी.

By Ashish Jha | March 18, 2024 6:57 PM
an image

खगड़िया. बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गयी, जबकि कई घायल बताये जा रहे हैं. मरनेवालों में दो बच्चे शामिल हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना चौथम के मोहनपुर धमारा से शादी कर लौट रहे बारातियों के साथ हुई है. बताया जाता है कि परबत्ता प्रखंड के बेसा गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर के पुत्र की शादी से बारात लौट रही थी. टक्कर इतना जोरदार था कि बारातियों से लदी कार सड़क से काफी दूर गहरे गड्ढे में चली गई है, जबकि ट्रैक्टर भी सड़क किनारे पलट गया है. घटनास्थल पर फिलहाल जाम की स्थिति बन गई है मौके पर मौजूद पुलिस नियंत्रित करने में जुटी है. थाना अध्यक्ष संजय विश्वास घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

ट्रेक्टर से हुई एसयूवी की सीधी टक्कर

जानकारी के अनुसार परबत्ता के बिठला गांव से बारात चौथम के मोहनपुर धमारा से शादी कर लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुई है. बताया जाता है कि सीमेंट से लदे ट्रेक्टर से एसयूवी की सीधी टक्कर हो गयी. एक्सयूवी गाड़ी पर सवार 7 बारात की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दो लोगों की मौत ईलाज के दौरान हुई. घटना सोमवार सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

मरनेवालों की हुई पहचान

सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान हो गयी है. सभी इंद्रदेव ठाकुर के नजदीक के संबंधी बताए जा रहे हैं.

मृतकों के नाम

  1. अमन कुमार पिता दिनेश ठाकुर उम्र 19 वर्ष
    पता मानसी
  2. मोनू कुमार पिता उमेश ठाकुर उम्र 11 वर्ष
    पता रोहियर
  3. अंशु कुमार पिता विकास ठाकुर उम्र 22 वर्ष
    पता विसोनी परवत्ता
  4. गौतम कुमार पिता विनोद ठाकुर उम्र 10 वर्ष
    पता बिठला बैसा
  5. प्रकाश सिंह पिता रोहिन सिंह उम्र 60 वर्ष
    पता बिठला बैसा
  6. बंटी कुमार पिता अर्जुन ठाकुर उम्र 22 वर्ष
    पता खजरैठा
  7. पलटू ठाकुर पिता रामु ठाकुर उम्र 65 वर्ष
    पता लोनिया चक भरतखंड
  8. दिलो कुमार पिता विकास ठाकुर उम्र 5 वर्ष
    पता लोनिया चक भरतखण्ड

घायलों के नाम

  1. धर्मेन्द्र कुमार पिता कारेलाल शर्मा उम्र 27 वर्ष
    पता बिठला
  2. कन्हैया कुमार पिता पप्पू ठाकुर उम्र 23 वर्ष
    पता मथुरापुर नारायणपुर
  3. कुंदन कुमार पिता परमानन्द ठाकुर उम्र 32 वर्ष
    पता पुणोर पसराहा थाना
  4. सचिन ठाकुर पिता नरेश ठाकुर उम्र 26 वर्ष
    पता ओलियाबाद भागलपुर

Also Read: संपूर्ण क्रांति के 50 साल, जानें कैसे शुरू हुआ आंदोलन, क्या था उद्घोष

घटनास्थल पर होती रही चीख-पुकार

अब तक कि जानकारी के मुताबिक मड़ैया थाना क्षेत्र के बिठला गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर के मंझले पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोग चौथम ठुठ्ठी मोहनपुर के धमहरा गये थे. वहां से सुबह लौटते वक्त एन एच 31 पसराहा विधारतन पेट्रोल पंप के समीप बारातियों से भरी वाहन सीमेंट लदे ट्रेक्टर से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन पर दो बच्चों समेत कुल ग्यारह लोग सवार थे, जिसमें नौ लोगों की मौत हो चुकी है, दो लोगों का उपचार चल रहा है. घटनास्थल पर चीख पुकार मची है. इधर बिठला गांव में भी मातमी सन्नाटा है. गांव के सभी लोग घटनास्थल पर व अस्पताल में लगातार पहुंच रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version