क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती से उठाऊंगा, बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन को मजबूत करूंगा: मनीष

पार्टी के हर कार्यकर्ता को साथ लेकर संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त करूंगा

By RAJKISHORE SINGH | July 28, 2025 9:19 PM
an image

खगड़िया. सदर प्रखंड के शोभनी जहांगीरा पंचायत में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता, युवा समर्थक एवं ग्रामीण उपस्थित थे. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनीष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष बनने से संगठन और अधिक सक्रिय, संगठित मजबूत होगा. उनके नेतृत्व में लोजपा (रामविलास) जिले में जन-जन तक पहुंचेगी और युवाओं को नई दिशा मिलेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह पद मेरे लिए सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी का प्रतीक है. पार्टी के हर कार्यकर्ता को साथ लेकर संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त करूंगा और हर क्षेत्र की जनसमस्याओं को मजबूती से उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन को और मजबूत करूंगा और सांसद राजेश वर्मा की विकास की सोच को धरातल पर साकार करने का हरसंभव प्रयास करूंगा. पंचायत के सरपंच ब्रजकिशोर सहनी ने कहा कि युवा पीढ़ी को पार्टी की कमान सौंपना एक स्वागतयोग्य पहल है. जिलाध्यक्ष मनीष कुमार जैसे ऊर्जावान युवा के नेतृत्व में संगठन का विस्तार तेजी से होगा और आम जन की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा. मौके पर नीतीश कुमार, शंकर ठाकुर, शिव कुमार सिंह, नवीन निराला, संदीप तांती, चंदन कुमार सिंह, मनीचन्द्र कुमार, राहुल पोद्दार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version