…………
आठ हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक बिका जानवर
कुर्बानी का जानवर खस्सी का दाम आसमान छू रहा है. आठ हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक में खस्सी की बिक्री हो रही है. कारोबारी के अनुसार, हर साइज व वजन की बकरे की खरीदारी के लिए लोग आ रहे हैं.ऐसे मनाते हैं यह पर्व
बकरीद का पर्व मनाने के पीछे की तारीख
इस पर्व की शुरुआत एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक घटना से जुड़ी है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार, अल्लाह ने हजरत इब्राहिम की आस्था की परीक्षा लेनी चाही. उन्हें अपनी सबसे प्यारी चीज कुर्बान करने का हुक्म दिया. उलेमा के अनुासार, हजरत इब्राहिम के लिए उनका बेटा हजरत इस्माइल सबसे प्रिय थे. अल्लाह के हुक्म को मानते हुए, उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देने का निर्णय लिया. लेकिन जब लेकिन उन्होंने अपने बेटे के गले पर छुरी चलाई, तो अल्लाह ने एक चमत्कार कर दिया. हजरत इस्माइल की जगह एक जानवर कुर्बान हुआ. इसी घटना की याद में बकरीद की कुर्बानी दी जाती है.कुर्बानी का मांस तीन हिस्सों में बांटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है