माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों द्वारा ऋणि महिलाओं का किया जा रहा प्रताड़ित

लोन माफी आंदोलन बहुत आवश्यक है.

By RAJKISHORE SINGH | July 27, 2025 10:14 PM
an image

ऋणी परिवार द्वारा लोन माफी को लेकर किया गया जनसंवाद व न्याय यात्रा कार्यक्रम ——– खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 38 व 39 स्थित संसारपुर में ऋणी परिवार द्वारा लोन माफी को लेकर जनसंवाद व न्याय यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां ऋणी परिवार ने खुलकर ऋण संबंधित समस्याओं से व्यक्त कराया. विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लोन से पीड़ित ऋणी परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय हो रही है. ऐसे परिवारों को न केवल आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव भी झेलना पड़ता है. ब्याज सहित लोन की राशि लौटाने में किसान, मजदूर, बेरोजगार छात्र व छात्रा, युवा सहित महिलाएं लाचार व बेवश हैं. इसीलिए लोन माफी आंदोलन बहुत आवश्यक है. श्री कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट, शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला प्रबंधक के प्रताड़ना के कारण ऋणी घर छोड़कर भाग रहे हैं. हजारों लोग मानसिक बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं. कई परिवार आत्महत्या कर चुके हैं. ऋणी परिवार के बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. ऋणी परिवार के बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल असर पर रहा है. खासकर, महिलाओं के ग्रुप लोन की राशि सहित 12-52 प्रतिशत ब्याज की राशि लौटाना नामुमकिन है. किसानों का केसीसी ऋण, महिलाओं का समूह ऋण, छात्र व छात्रा का शिक्षा ऋण सहित बेरोजगार युवा एवं गरीबों का सभी प्रकार का ऋण माफ होना चाहिए. मौके पर विकास कुमार, दुर्गेश यादव, प्रमोद भारतीय, सुरभि श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, इंचन देवी, आरती कुमारी, पिंकी कुमारी, रेखा देवी, शांति देवी, रामानंद साह, कंचन देवी, चांदनी देवी, खुशबू देवी, गीता देवी, मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी, सुषमा स्वराज, पल्लवी देवी, उर्वशी देवी, ममता देवी, बेबी देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version