गोगरी. अनुमंडलीय अस्पताल में जनसंख्या पखवारा 2025 के अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश, मैनेजर पूजा कुमारी, रूपक कुमार ने किया. अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी, ट्रेनिंग स्कूल की छात्राएं व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे. डॉ चंद्रप्रकाश ने कहा कि 31 जुलाई तक चलने वाली जनसंख्या पखवारा का मुख्य उद्देश्य जनमानस को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है. इस अवधि में लोगों को स्थायी व अस्थायी दोनों प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि योग्य दंपतियों को स्थायी (पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण) व अस्थायी (कॉपर-टी, अंतरा सुई, गर्भनिरोधक गोली) गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी व सेवा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्थायी सेवाओं के लिए प्रत्येक मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल गोगरी में कैंप का आयोजन किया जायेगा, जहां इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की स्थायी विधियां अपनाने की सुविधा दी जायेगी. डॉ चंद्रप्रकाश ने कहा कि सभी आशा अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी. उन्हें परिवार नियोजन के उचित साधन उपलब्ध करायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें