जख्मी युवक की भागलपुर में हुई मौत

जख्मी युवक की भागलपुर में हुई मौत

By RAJKISHORE SINGH | May 17, 2025 9:59 PM
an image

पसराहा. थाना क्षेत्र के चक्रहर टोला निवासी स्व इंद्रजीत सिंह के 35 वर्ष पुत्र राजीव कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में जख्मी राजीव कुमार का इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में किया जा रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 10 मई को सतीश नगर एनएच 31 पर गिट्टी लदे ट्रक को अन्य मजदूरों के साथ राजीव अनलोडिंग कर रहा था. इसी दौरान नवगछिया की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने राजीव को ठोकर मार दिया, जिससे राजीव जख्मी हो गया. स्थानीय मजदूरों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की दोपहर राजीव की मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version