फाइलेरिया मरीजों के बीच शिविर आयोजित कर कीट का किया गया वितरण

मरीज इस कीट की मदद से साफ-सफाई कर संक्रमण से बच सकते हैं.

By RAJKISHORE SINGH | July 13, 2025 9:22 PM
feature

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी परिसर में शिविर आयोजित कर फाइलेरिया उन्मूलन रोकथाम को लेकर मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट वितरण किया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जिसका समय पर इलाज नहीं होने से पीड़ित दिव्यांग हो सकते हैं. इसलिए फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. एक दर्जन से अधिक फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का वितरण किया गया. एमएमडीपी कीट में मग, तौलिया, साबुन, गरमपट्टी सहित दवा भी वितरण किया गया. मरीज इस कीट की मदद से साफ-सफाई कर संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम तीन माह तक चलेगा. मौके पर बीएचएम अशोक यादव, बीसीएम दीपक कुमार, कालाजार सुपरवाइजर रघुनायक कुमार, सौरभ कुमार, वरीय लिपिक त्रिपुरा कुमार सहित सीएचसी कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version