मजदूरों के हिमायती व महान समाजवादी नेता थे जॉर्ज फर्नांडिस खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में पूर्व रक्षा मंत्री सह समता पार्टी के संस्थापक पद्मविभूषण जॉर्ज फर्नांडिस की 95 वीं जयंती मंगलवार को मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की. जबकि संचालन जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत जॉर्ज फर्नांडिस के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ की गयी. जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने उन्हें मजदूरों के सच्चे हिमायती और भारतीय राजनीति के महान समाजवादी नेता के रूप में याद किया. उन्होंने कहा कि जॉर्ज साहब ने रेल, उद्योग, संचार और रक्षा मंत्रालयों में रहते हुए देशहित में ऐतिहासिक निर्णय लिये. वे जेपी आंदोलन के प्रखर योद्धा रहे. बड़ौदा डायनामाइट केस में जेल भी गये थे. फिर भी उन्होंने 1977 में जेल से ही मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर तीन लाख वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जॉर्ज साहब के सपनों को साकार किया जा रहा है. युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी ने कहा कि वे महान चिंतक और समाजवादी नेता थे. उन्होंने जॉर्ज साहब की सादगी, समतावादी दृष्टिकोण और सामाजिक तथ्यहीन परंपराओं व कुरीतियों के विरोध को प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस की विचारधारा आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक है. जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य दीपक कुमार सिन्हा, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जदयू नेता सुशांत यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ. विद्यानंद दास, उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष शंभू झा, रामविलास महतो, राजकुमार फोगला, राजनीति प्रसाद सिंह, जिला महासचिव फिरदोस आलम, अनुज कुमार शर्मा, पंकज कुमार चौधरी, सतीश आनंद, डॉ. रवि कुमार, जहीर आलम, रंजन कुमार, राजीव कुमार ठाकुर, जमशेद आलम आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन जॉर्ज फर्नांडिस के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें