खगड़िया. सदर प्रखंड क्षेत्र के कासिमपुर के पूर्व मुखिया सह जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता रामबालक प्रसाद सिंह का निधन शनिवार को पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन से जदयू परिवार में भी शोक की लहर है. जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज और जदयू के लिए अपूरणीय क्षति है. रामबालक प्रसाद सिंह की सामाजिक सेवाएं और योगदान हमेशा याद किए जाएंगे. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य अनुराधा कुमारी, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, जिला महासचिव राजीव रंजन, फिरदोस आलम, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, कमल कुमार पटेल, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चन्देश्वरी राम, तकनीकी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनय सिंह रोशन, अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल, नीतीश कुमार पटेल आदि नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया.
संबंधित खबर
और खबरें