मुख्यमंत्री से मिले जदयू जिलाध्यक्ष
मंगलवार को सभी पंचायतों में निकाली जायेगी साइकिल रैली
जनजागरण के लिए मंगलवार को जिले के सभी पंचायतों में सुबह 6 से 8 बजे तक मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली जायेगी. इसमें प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक के नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिलाध्यक्ष ने खगड़िया, अलौली, परबत्ता व बेलदौर विधानसभा के बीएलए-01 प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर उसी क्षेत्र के एक बीएलए-02 की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित करें. ताकि पुनरीक्षण कार्य में सुचारु गति बनी रहे. उन्होंने बताया कि बीएलए-02 प्रतिदिन अधिकतम 50 फॉर्म बीएलओ को सौंप सकते हैं, जिससे कार्यभार संतुलित रहेगा और मतदाता सूची की शुद्धता तथा मत प्रतिशत में वृद्धि होगी. मौके पर सदर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, परबत्ता विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद, अलौली विधानसभा प्रभारी नन्दलाल राय, पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र जदयू नेता सुनील कुमार, पूर्व विधायक चन्दन राम, महिला विधानसभा प्रभारी नीलम वर्मा, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला महासचिव फिरदोस आलम, जिला महासचिव राजीव रंजन, दिलीप कुमार पोद्दार, नीतीश सिंह पटेल, छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि मैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है