मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

By RAJKISHORE SINGH | July 16, 2025 10:03 PM
feature

अलौली. मतदाता पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दलान हरिपुर में अलौली विधानसभा क्षेत्र स्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह व संचालन जदयू के जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार और विशिष्ट अतिथि के तौर पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व अलौली विधानसभा प्रभारी नन्दलाल राय भाग लिया. बैठक में बीएलए-1 व बीएलए -2 प्रतिनिधि, प्रमुख पार्टी पदाधिकारी, व पंचायत अध्यक्षों ने भाग लिया. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने आजतक का मतदाता पुनरीक्षण अभियान का फिडबैक लिया. उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में पार्टी के बीएलए 2 और अन्य सभी साथी पुरे तन्मयता के साथ सहभागी बने और 20 जुलाई 2025 तक बीएलए-2 के फॉर्म हर हाल में जमा कराएं. इसके लिए संबंधित बीएलए-1 और प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्र में ही कैम्प कर काम को अंतिम रूप दें. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य यह है कि एक भी सही मतदाता छूटे नहीं,फर्जी मतदाताओं का नाम जूटे रहे नहीं. साथ ही पुनरीक्षित मतदाता सूची स्वच्छ, सटीक और पारदर्शी हो. जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत सही मतदाताओं ही अपने मत का प्रयोग कर सके. इसके लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के सफलता को लेकर पार्टी प्रतिबद्धता के साथ बीएलओ के सहयोग में बीएलए-2 काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची से ही मतदान की पारदर्शिता और खुबसूरती बने रहेगी. इस अवसर पर अलौली विधानसभा प्रभारी नन्दलाल राय, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष साधना देवी सदा, जिला उपाध्यक्ष जीयाउल हक, जिला महासचिव दिलीप कुमार पोद्दार, शनिचर सदा, दिलीप कुमार सिंह,मोहन सिंह,सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, रंजीत कुमार सिंह व हरिपुर पंचायत अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version