परबत्ता. नगर पंचायत अंतर्गत बुनकर टोला में संत सम्राट सदगुरु कबीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन अर्चना देवी एवं रंजीत कुमार साह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि संत कबीरदास के जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. कबीर साहब एक महान कवि, समाज सुधारक और संत थे. उन्होंने अपने दोहों और पदों के माध्यम से समाज में व्याप्त आडंबरों, पाखंडों और भेदभाव का खंडन किया. उन्होंने एकता, प्रेम, समानता और भाईचारे का संदेश दिया. कबीरदास ने मूर्ति पूजा, तीर्थ यात्रा और कर्मकांडों का विरोध किया और सीधे ईश्वर के प्रति समर्पण पर जोर दिया. उनका मानना था कि ईश्वर एक है और उसे किसी भी रूप में पूजा जा सकता है. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें एक बेहतर समाज बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. मौके पर रामधन दास, बीरेंद्र दास, पवन शर्मा, दयानंद दास, राजा गुप्ता, अभिमन्यु दास, नंदू, प्रदीप सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें