Bihar News खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव में शादी समारोह में डीजे व टेंट में काम कर रहे किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. निर्वस्त्र हालत में शव एक बगीचे में फेंका हुआ मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. शनिवार की सुबह कुर्बन गांव से महज 300 मीटर दूर सीमावर्ती मधेपुरा सीमान से पश्चिम एक बगीचे से शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इकलौते बेटे की हुई हत्या, बगीचे में निर्वस्त्र मिली लाश
बगीचे में मिले शव की पहचान कुर्बन पंचायत के ही वार्ड 6 महदीपुर बासा गांव निवासी सुधीर सिंह के इकलौते पुत्र करीब 17 वर्षीय राजु कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीड़ित परिजन समेत पुलिस को दी. वहीं शव को देख पुलिस एवं ग्रामीण दंग रह गए. कुर्बन गांव के ही एक शादी समारोह से उक्त सुनसान स्थल पर ले जाकर युवक के मुंह में एक गोली मारी गयी. उसके बाद उसे निर्वस्त्र करके कपड़ा घटनास्थल से करीब 70 मीटर दूर फेंक दिया गया.
ALSO READ: पटना में पत्नी ने 10 लाख की सुपारी देकर पति की करवायी हत्या, ड्राइवर के साथ मिलकर शूटर से मरवा दी गोली
शादी समारोह में आया और थोड़ी दूर बगीचे में मिली लाश
पूछताछ के क्रम में घटनास्थल पर मौजूद मृतक के मामा सुमन सिंह ने बताया कि मेरा भांजा कुर्बन गांव में ही बीते शुक्रवार की रात शादी समारोह में डीजे एवं टेंट में काम कर रहा था. उक्त शादी समारोह में उसे ग्रामीणों ने करीब दो बजे रात तक देखा लेकिन उसके बाद शादी समारोह में नजर नहीं आया. शनिवार की सुबह उक्त समारोह स्थल से करीब 300 मीटर दूर घटनास्थल पर उसका शव मिला. उसे हत्यारों ने गोली मारकर महदीपुर वासा निवासी लड्डू सिंह के बगीचे में फेंक दिया.
पुलिस जांच में जुटी
मृतक के मामा ने बताया कि उसके भांजे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना के दारोगा रणवीर कुमार राजन, राजेश कुमार, चंद्रभूषण सिंह, पीएस आई राहुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा. पुलिस आवश्यक कारवाई में जुट गयी है.
(बेलदौर से अमित सिंह की रिपोर्ट)