Khagaria news : जिले की 113 पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान, 41 गांवों में चल रही जमीन की खोज

Khagaria news : डीडीसी अभिषेक पलासिया ने बताया कि सातों प्रखंडों की 68 पंचायतों में खेल मैदान के लिए भूमि की खोज कर ली गयी है.

By Sharat Chandra Tripathi | November 20, 2024 10:43 PM
an image

Khagaria news : ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर खेल मैदान बनाये जा रहे हैं. खेल मैदान बनाये जाने से सभी उम्र के लोगों को फायदा होगा. खेल मैदान से सर्वाधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लाखों युवाओं को होगा. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले बच्चों/युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. खेल में इनकी प्रतिभा झलकती है, लेकिन सुविधा नहीं रहने के कारण इनकी प्रतिभा घर/ मुहल्लों में ही दम तोड़ देती है. अब ऐसे प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार हर पंचायत में खेल मैदान बनाने जा रही है. खेल मैदान का निर्माण मनरेगा योजना से कराया जाएगा. अन्य जिलों के साथ-साथ खगड़िया जिले में भी खेल मैदान का निर्माण होगा.

61 पंचायतों में मिली निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति

जिले की 113 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण प्रस्तावित है. अच्छी बात यह है कि खेल मैदान बनाने की दिशा में खगड़िया जिले में जमीन की खोज से लेकर प्रशासनिक स्वीकृति का कार्य तेजी से हो रहा है. डीडीसी अभिषेक पलासिया ने बताया कि सातों प्रखंडों की 68 पंचायतों में खेल मैदान के लिए एक से चार एकड़ भूमि की खोज कर ली गयी है. इसमें 61 पंचायतों में खेल मैदान निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी गयी है. शेष 46 पंचायतों में खेल मैदान को लेकर जमीन की खोज जारी है. डीडीसी ने सभी सीओ के साथ बैठक कर उन्हें जल्द से जल्द जमीन खोजने के निर्देश दिये हैं, जिसके बची पंचायतों में भी खेल मैदान का निर्माण कराया जा सके.

छोटे, मध्यम व बड़े मैदान का होगा निर्माण

जमीन की उपलब्धता के अनुसार पंचायतों में खेल मैदान बनाये जा रहे हैं. जहां एक एकड़ से कम जमीन उपलब्ध है, वहां छोटे खेल मैदान, एक से डेढ़ एकड़ जमीन वाले पंचायतों में मध्यम तथा चार एकड़ जमीन उपलब्ध रहने पर बड़े खेल मैदान बनायेजाएंगे. डीडीसी ने बताया कि 33 पंचायतों में छोटे खेल मैदान, 14 पंचायतों में मध्यम खेल मैदान तथा 21 पंचायतों में बड़े खेल मैदान के लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है.

रनिंग ट्रैक भी बनेंगे खेल मैदान

खगड़िया डीडीसी ने कहा कि तीन श्रेणी क्रमशः छोटे, मध्यम एवं बड़े खेल मैदान बनेंगे. इन खेल मैदानों में बास्केट बॉल, बॉलीबॉल, बैडमिंटन खेलने की व्यवस्था होगी. यहां रनिंग ट्रैक भी बनेंगे. खोखो, कबड्डी का मैदान और दर्शक दीर्घा भी बनेगा. मैदान बनाने में पहली प्राथमिकता पंचायत के सरकारी विद्यालय को दी गयी है. वहां ग्राउंड छोटा अथवा जमीन नहीं रहने पर पंचायत के अन्य जगहों पर सरकारी जमीन पर मैदान का निर्माण किया जा रहा है .

ग्रामीण क्षेत्र में खेल को मिलेगा बढ़ावा

पंचायताें में खेल मैदान बनाने के पीछे का उद्देश्य है कि इससे ग्रामीण इलाके में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. वह अपनी प्रतिभा को निखार पाएंगे. वर्तमान समय में सुविधा एवं संसाधन के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे युवाओं को अवसर नहीं मिल पाता है. अभ्यास करने तक की जगह नहीं है. ऐसे में वे बेहतर नहीं कर पाते हैं. पर, हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण हो जाने के बाद युवाओं को काफी सहूलियत होगी.

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी होगा उपयोगी

खेल मैदान से युवाओं के अलावा वयस्क / बुजुर्गों को भी फायदा मिलेगा. खेल मैदान रहने से ग्रामीण इलाके के लोग भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. लोगों को मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करने के लिए भी एक बेहतर स्थल उपलब्ध हो पाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान नहीं रहने से लोगों को सड़क पर मॉर्निंग तथा इवनिंग वॉक करना पड़ता है, जहां अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

डीडीसी अभिषेक पलासिया ने बताया कि जिले की सभी 113 पंचायतों में कम से कम एक खेल मैदान का निर्माण होना है. पर्याप्त जमीन उपलब्ध रहने की स्थिति में पंचायतों में एक से अधिक भी खेल मैदान बनायेजाएंगे. एक खेल मैदान निर्माण पर 8-10 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण होना है. जिले में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों को खेल मैदान के निर्माण से रोजगार मिलेगा.

इन पंचायतों में खेल मैदान के लिए जमीन चिह्नित

खगड़िया- बरैय, बेला सिमरी, भदास उत्तरी, धुसमुरी विसनपुर, गौड़ाशक्ति, कासिमपुर, माड़र दक्षिण, ओलापुर गंगौर, रहीमपुर दक्षिण एवं रहीमपुर मध्य. अलौली- अंबा ईचरुआ, बहादुरपुर, छिलकौड़ी, दहमा खैरी खुटहा, गोरियामी, गौड़ाचक, हरिपुर, मेघोना, शुंभा एवं सिमराहा. मानसी प्रखंड -बलहा, पूर्वी ठाठा, सैदपुर.चौथम प्रखंड- बुच्चा, चौथम, घुतौली, पूर्वी बोरने, नीरपुर एवं पीपरा.गोगरी प्रखंड- बासुदेवपुर, बोरना, देवठा, इटहरी, कोयला महेशखूंट, पकरैल, पसराहा, समसपुर एवं शेर चकला.परबत्ता प्रखंड- बैसा, भरसों, दरियापुर भेलवा, कवेला, कोलवारा, माधवपुर, महद्दीपुर, पीपरा लतीफ, सौर उत्तरी, सौर दक्षिणी, सियादतपुर अगुवानी व तेमथाकरारी.बेलदौर प्रखंड- बलैठा, बेला नवाद, बोबिल (दो जगह), चोढ़ली, दिघोन, डुमरी, इतमादी, कंजरी, महिनाथ नगर, माली, पचौथ, पीरनगरा, सकरोहर एवं तेलिहार.

61 खेल मैदान निर्माण की दी जा चुकी है स्वीकृति : डीडीसी

डीडीसी अभिषेक पलासिया ने बताया कि जिले की 113 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण प्रस्तावित है. प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम एक खेल मैदान बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जमीन उपलब्ध रहने पर एक से अधिक भी मैदान बनायेजाएंगे. 68 पंचायतों में जमीन चिह्नित कर ली गयी है. 61 खेल मैदान निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है. शेष बचे जिले की 46 पंचायतों में जमीन की खोज करने को लेकर सीओ को निर्देशित किया जा चुका है. हर पंचायत में खेल मैदान बनने के बाद खेल को बढ़ावा मिलेगा. युवा खेल के क्षेत्र भी अपना कॅरियर बना सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version