-डीडीसी ने कहा नियम का नहीं किया गया पालन
-एसडीओ ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच करने का दिया था आदेश
नियम के विपरीत किया गया कार्य
एसडीओ सुनंदा कुमारी ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किये जाने को लेकर भुगतान पर रोक लगाते हुए डीडीसी व भवन निर्माण विभाग को पत्र दिया गया था. भवन निर्माण विभाग की जांच रिपोर्ट एसडीओ ने डीडीसी को सौंप दिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि चहारदीवारी के पीछे गड्ढा है. बरसात में पानी भर जाता है. पिलर ठीक से नहीं देने और टाई बीम के नीचे मजबूती से कार्य नहीं किया गया है. बरसात में दीवार गिर सकता है. जांच रिपोर्ट के आलोक में डीडीसी ने बीडीओ को आदेश दिया गया कि त्रुटिपूर्ण कार्य किये जाने के कारण भुगतान में कटौती कर रिपोर्ट दें.
काम शुरू होने से पहले ही बनाया गया था मस्टर रोल
जुलाई 2024 में कागज पर कर लिया गया था कार्य पूर्ण
गोगरी एसडीओ ने लिया संज्ञान
इधर एसडीओ सुनंदा कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूरे कागजात की मांग किया. एसडीओ ने मस्टर रोल देखकर आश्चर्यचकित रह गयी. एसडीओ बताया कि काम खत्म होने के बाद मस्टर रोल बनाया जाता है. जिसमें कार्य से संबंधित लेखा जोखा रहता है. जैसे किस डेट में कितना मजदूर काम किया. यह एक रजिस्टर है. जिसमें किसी विशेष दिन ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों और मजदूरों के नाम दर्ज किए जाते हैं. यदि पहले ही मस्टर रोल तैयार हो गया तो यह स्थिति दिखाती है कि भ्रष्टाचार या अनियमितताओं के कारण, काम शुरू होने से पहले ही मस्टर रोल बना दिया गया है.कहते हैं एसडीओ
सुनंदा कुमारी एसडीओ गोगरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है