मानसी. प्रखंड क्षेत्र के अमनी पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अमनी ग्राम कचहरी प्रभारी सरपंच विरेन्दर साह ने की. ग्राम कचहरी में भूमि विवाद सहित रुपए लेन देन के कुल आठ मामले आए. जिसमें दोनों पक्षों के बीच के समझौता के तहत मामला सुलझाया गया. वहीं कुछ मामले में दूसरे पक्ष की अनुपस्थति को लेकर अगली तिथि निर्धारित की गयी. इधर सरपंच विरेन्द्र साह ने बताया कि रुपया लेन-देन के मामले में प्रथम पक्ष से अमनी गांव निवासी किशुनदेव राम उपस्थित हुए. वहीं दूसरे पक्ष से अमनी गांव निवासी नित्यानंद राम उपस्थित नहीं होने के कारण समझौता नहीं हो पाया. मौके पर उपसचिव राजाराम राय, रघुनंदन प्रसाद सिंह, मदन सिंह, पंच प्रतिनिधि मनोज मंडल की सुखदेव राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें