81 सौ एकड़ टोपो लैंड का नहीं होगा भू-सर्वेक्षण, लगी रोक
81 सौ एकड़ टोपो लैंड का नहीं होगा भू-सर्वेक्षण, लगी रोक
By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 12:00 PM
प्रतिनिधि, खगड़िया दूसरे चरण में टोपो लैंड का सर्वे नहीं होगा. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अरुण कुमार झा ने सभी पंचायतों के मुखिया, कानूनगो, शिविर प्रभारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को पत्र लिखकर टोपो भूमि के विशेष सर्वेक्षण पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है. बुधवार को अनुमंडल सभागार में सर्वे अमीन को ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग के दौरान जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि टोपो लैंड भूमि का सर्वे राज्य स्तर से जारी आदेश के बाद शुरु होगा. उल्लेखनीय है कि बीते 29 अगस्त को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में टोपो भूमि का सर्वेक्षण फिलहाल रोकने को कहा गया था. इधर विभागीय आदेश के बाद जिले के आधे दर्जन से अधिक राजस्व ग्रामों में टोपो भूमि के सर्वे पर रोक लगा दी गई है.
जिले में करीब 81 हजार एकड़ टोपो लैंड है. जिसका सर्वेक्षण विभागीय आदेश के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अकेले खगड़िया अंचल के रहीमपुर मौजा में करीब 4 हजार टोपो भूमि है. जबकि परबत्ता अंचल स्थित माधवपुर गंगा बरार, टीमापुर लगार, पटपर जोराबरपुर, पटपर तेमथा 384, पटपर तेमथा 384/1, पटपर दरियापुर, दरियापुर, माधवपुर इंग्लिश, तेमथा करारी एवं तेमथा करारी पटपर राजस्व ग्राम में 4 हजार 137.62 एकड़ टोपो भूमि है. बताया जाता है कि 1902 में खगड़िया ( तब जिला मुंगेर हुआ करता था) में जमीन का सर्वेक्षण हुआ था. उस दौरान जिस भूमि का सर्वेक्षण नहीं हुआ था. उसे टोपो भूमि कहा जाता है. इस जिले में रहीमपुर तथा परबत्ता अंचल के उक्त सभी 10 राजस्व ग्राम में स्थित है. इस भूमि का कई दशकों भू-धारी जोत- आबाद कर रहे हैं.
53 सौ भू-धारियों ने दिये स्वघोषणा पत्र
कहते है अधिकारी
अरुण कुमार झा, बंदोबस्त पदाधिकारी खगड़िया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .