गणना प्रपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि आज

परबत्ता विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुनंदा कुमारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शेष बचे हुए मतदाताओं से अपील कि है कि वे 26 जुलाई, जो कि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत गणना प्रपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि है.

By RAJKISHORE SINGH | July 25, 2025 8:20 PM
an image

गोगरी. परबत्ता विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुनंदा कुमारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शेष बचे हुए मतदाताओं से अपील कि है कि वे 26 जुलाई, जो कि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत गणना प्रपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि है. शाम के पहले दोपहर तक अपना गणना (एन्यूमरेशन) प्रपत्र अवश्य जमा कर दें. उन्होंने जानकारी दी कि मतदाता अपने प्रपत्र ऑनलाइन माध्यम से स्वयं भी जमा कर सकते हैं या बीएलओ के माध्यम से भौतिक रूप से भी फॉर्म जमा किए जा सकते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता का नाम प्रारूप निर्वाचक नामावली (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) में छूट गया है. तो ये आगामी दावा एवं आपत्ति अवधि, जो 1 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो रही है. अपना नाम जुड़वाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version