गोगरी. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ सुनंदा कुमारी ने चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के प्रारूप को सभी बूथ पर चस्पा करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता से मतदाता सूची को सार्वजनिक करें. आगामी एक सितंबर तक नियमित रूप से दावा आपत्तियों को अचूक रूप से स्वीकार करें. गोगरी और परबत्ता के सभी बीएलओ और पर्यवेक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण नियमित रूप से जारी है. चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन सार्वजनिक रूप से कर दिया गया है. इसके साथ ही कोई भी मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना या स्वजन का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में देख सकते हैं. एसडीओ सुनंदा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक बूथ से संबंधित मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची चुनाव आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड है. कोई भी पात्र मतदाता जो सूची में सम्मिलित नहीं हो सका हो, अपना नाम जोड़ने, किसी अयोग्य नाम को हटाने या किसी प्रविष्टि में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें