चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभाकक्ष में शुक्रवार को बीस सूत्री की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय ने किया. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जन समस्या से जुड़े मुद्दों को उठाया. जिसमें सड़क, शौचालय, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा योजना आदि तमाम योजनाओं पर चर्चा की गई. बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय ने जन वितरण प्रणाली का मुद्दा उठाते हुए घटिया चावल गोदाम से सप्लाई किए जाने पर आपत्ति जतायी. साथ ही डीलरों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर भी सही से निगरानी नहीं किए जाने का आरोप लगाया. वहीं बैठक में कृषि योजना से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया गया. कहा कि हर बार कुछ खास चिन्हित किसानों को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. सदस्य सुभाष यादव ने सरसवा पंचायत में मनरेगा योजना द्वारा विगत एक वर्ष में कोई भी विकास का कार्य नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया. सदस्यों ने चौथम सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं में कटौती करने का आरोप लगाया. कहा कि कई डॉक्टरों द्वारा मनमानी किया जाता है. मौके पर बीडीओ मोहम्मद मिन्हाज अहमद, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक, जीविका के राजेश कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास, मनरेगा पीओ अरविंद कुमार झा, मुखिया सोनी देवी, आंगनबाड़ी से एलएस प्रेमलता कुमारी एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें