पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं आज करेगी वट सावित्री पूजा, बाजार में लगी रही भीड़
घरों में विभिन्न प्रकार पकवानों का निर्माण किया गया तथा हाथों में मेंहदी रचाईं
By RAJKISHORE SINGH | May 25, 2025 10:20 PM
खगड़िया. वट सावित्री पूजा को लेकर रविवार को शहर में महिला खरीदारों की भीड़ लगी रही. शहर के राजेन्द्र चौक, बेंजामिन चौक, एनएसी रोड, स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड, शहीद प्रभुनारायण चौक स्थित दुकानों में खरीदारी को लेकर भीड़ काफी देखी गयी. खासकर राजेन्द्र चौक से स्टेशन रोड में पूजन सामग्री व फल की खरीदारी के समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. खरीदारी करने पहुंची सुहागिन महिलाओं में खुशी का माहौल था. जिसकी तैयारी को लेकर रविवार से ही जुट गयी. व्रती महिलाएं दौड़ी, बांस से बना पंखा, लीची, आम,कपड़ा, श्रृंगार सहित विभिन्न सामग्री की खरीदारी की.
वट वृक्ष के नीचे व्रति महिलाएं करेंगी सोलह श्रृंगार
पति के लिए लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की करेगी कामना
सुहागिन महिलाएं बरगद के पेड़ के नीचे पूजा करेगी. सुबह स्नान करके एक दुल्हन की तरह सजकर एक थाली में प्रसाद जिसमे गुड़, भीगे हुए चने, आटे से बनी हुई मिठाई, कुमकुम, रोली, मोली, 5 प्रकार के फल, पान का पत्ता, धुप, घी का दीया, एक लोटे में जल और एक हाथ का पंखा लेकर बरगद पेड़ के नीचे जाती है. इसके बाद पेड़ की जड़ में जल,प्रसाद चढाकर धूप, दीपक जलाती है. उसके बाद सच्चे मन से पूजा करके अपने पति के लिए लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है. पंखे से वट वृक्ष को हवा करती है. इसके पश्चात् बरगद के पेड़ के चारों ओर कच्चे धागे से या मोली को 7 बार बांधकर प्रार्थना करती है. परिक्रमा के बाद सवित्री एवं सत्यवान की कथा सुनती है. पुन: घर पहुंचकर जल से पति के चरण धोकर आशीर्वाद लेती है.
वट सावित्री व्रत का पूजन मुहूर्त
शुभ-सुबह 08:52 बजे से सुबह 10:35 बजे तक, लाभ दोपहर 03:45 बजे से शाम 05:28 बजे तक, सोमवती अमावस्या शुभ पूजन समय सुबह 11:02 के बाद सूर्यास्त तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .