चौथम. प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा विषय पर बैठक हुई, जिसमें अनुसूचित जाति व जनजाति टोले में आयोजित आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें उनके उत्थान, विकास, साफ सफाई, स्वच्छता विषय को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सीओ रविराज कुमार, बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार के अलावे विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव अंचल पर्यवेक्षक, राजस्व कर्मचारी एवं विकास मित्र व टोला सेवक उपस्थित थे. बैठक का मुख्य मुद्दा खासकर के दलित अनुसूचित जाति जनजाति बस्तियों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा भूमि योजना के तहत आवेदनों का निष्पादन किये जाने का रहा. जिसमें कर्मियों को एक सर्वे किए जाने का निर्देश दिए गए. ताकि भूमिहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित न रहना पड़े. ऐसे मामले कई बार सामने आए हैं अपना भूमि नहीं होने के कारण आवास योजना का लाभ लेने में बाधा हो जाती है. जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा आंबेडकर समग्र सेवा अभियान भूमि योजना के तहत एक दिशा निर्देश जारी की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें