मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ के साथ हुई बैठक

बैठक के दौरान बीईओ ने आयोग के निर्देश से संबंधित बीएलओ को अवगत कराया

By RAJKISHORE SINGH | June 28, 2025 10:13 PM
an image

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन के सभागार में बीइओ के नेतृत्व में बीएलओ की बैठक आयोजित कर पारदर्शी तरीके से आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर कुमार के अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, अयोग्य का विलोपन समेत शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान बीईओ ने आयोग के निर्देश से संबंधित बीएलओ को अवगत कराते बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त शिक्षक विद्यालय में अपना उपस्थित बनाते हुए घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम करें एवं अयोग्य एवं मृत मतदाता का नाम विलोपित करें. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कार्य 15 जुलाई तक में करें यदि इसमें शिथिलता बरती जाएगी तो वैसे बीएलओ पर कार्यवाही की जाएगी. मौके पर शिक्षक उमेश राम, संजीव राम, अनुज साह, अखिलेश कुमार, अनिल रजक, सुनील कुमार, राजेश कुमार, शशि शर्मा, अंगद पंडित समेत प्रखंड क्षेत्र दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version