अंतरराष्ट्रीय सहकारिता कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन राम ने किया

By RAJKISHORE SINGH | May 21, 2025 10:43 PM
an image

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के सभाकक्ष में बुधवार को सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता कर्मी एवं पैक्स अध्यक्षों के बीच एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन राम ने किया. बैठक मुख्य रूप से वर्ष 2025 अंतरराष्ट्रीय सहकारिता द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर आयोजित की गयी थी. जिसमें मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 19 जून 2024 के वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में घोषित किए जाने एवं सहकारिता द्वारा किए जाने वाले बेहतर निर्माण, सहकारी समितियां के अस्थाई एवं वैश्विक प्रभाव, तथा वैश्विक चुनौतियों के आवश्यक समाधान के रूप में चर्चा की गई. जबकि सरकार द्वारा निर्देशित तथ्यों की जानकारी भी उपस्थित पैक्स अध्यक्षों के बीच दी गई. मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा बताया गया कि सहकारिता विभाग के जनहित से जुड़े कई क्रियाकलाप हैं. जिसके तहत कई कार्यक्रम भी किए गये हैं. सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 5 जून से पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रत्येक पैक्स में पौधारोपण भी किए जाएंगे. निर्देशानुसार 15 जून से प्रत्येक पैक्स में सहकारिता चौपाल का आयोजन किए जाने हैं, जिसमें सहकारिता से संबंधित विभागीय जानकारी आम जनों के बीच दी जाएगी. जबकि 20 जून से प्रत्येक पैक्स में विशेष आम सभा का आयोजन किए जाने हैं. आम सभा के माध्यम से लोगों के राय विचार एवं जानकारियां ली जाएगी. बैठक में अंकेक्षन पदाधिकारी पंकज कुमार शाह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार साह, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, साकेत कुमार, नवीन कुमार, प्रमोद कुमार, भोला कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version