चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में गुरुवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में गोगरी डीसीएलआर राज कुमार ने सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को तेज गति करें. अगर किसी बीएलओ को कार्य में परेशानियां हो रही है तो उसे दूर कराने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों की है. साथ ही बीएलओ के कार्यों की सही से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. डीसीएलआर ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करना है. मौके पर बीडीओ मो मिन्हाज अहमद, सीओ रवि राज, बीपीआरओ प्रमथ मयंक, बीसीओ प्रवीण कुमार, बीएओ सरयुग रवि दास आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें