राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य आज करेंगी छात्रा मौत मामले की जांच

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य आज करेंगी छात्रा मौत मामले की जांच

By RAJKISHORE SINGH | July 23, 2025 10:04 PM
an image

बीते 14 जुलाई को इंटर की छात्रा स्नेहा की किराये के मकान में मिला था शव मृतका छात्रा के माता-पिता का बयान लेने का प्रयास कर रही पुलिस खगड़िया. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी गुरुवार को स्नेहा मौत मामले की जांच करेगी. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतका छात्रा के माता -पिता का बयान लेने का प्रयास कर रही है. गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य स्नेहा मौत मामले की जांच के लिए आ रही है. बताया जाता है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य गुरुवार की सुबह खगड़िया में मृतका छात्रा के मामले की निरीक्षण व जांच कर भागलपुर लौट जाएगी. भागलपुर में रात्रि विश्राम के बाद बांका होते हुए देवघर जाएगी. मालूम हो कि बीते 14 जुलाई की रात 11वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत हुई थी. एसपी ने पुलिस सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया था कि छात्रा की मौत मामले का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गया है. फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद छात्रा की मौत का खुलासा हो जायेगा. एसपी ने बताया कि चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर वार्ड संख्या 29 में अरुण सिंह के किराये के मकान में इंटर की छात्रा ने फांसी लगा ली थी. चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. लड़की का शव फांसी लगा हुआ पाया गया. मृत्यु के कारण का स्पष्ट पता लगाने के लिए मृतका के शव का पोस्टमार्टम जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर भेजा गया था. एसपी ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त हो गया. मृत्यु का कारण सांस रूकना व मृत्यु से पहले फांसी बताया गया. कांड के अनुसंधान के लिए शव से वेसरा व वैजाइनल स्वाव सुरक्षित व संरक्षित किया गया है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया. एसपी ने बताया कि मृतका के शव का फॉरेंसिक एक्सपर्ट से निरीक्षण कराया गया था. घटनास्थल से मृतका का मोबाइल व गले में फांसी वाले दुपट्टा को जब्त किया गया. अलग -अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. मोबाइल फोन का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विभिन्न पहलुओं पर कार्रवाई की जा रही है. छात्रा की मौत मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में की गयी थी. शिकायत मिलने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी गुरुवार को छात्रा की मौत मामले की जांच करेंगी. एसपी ने बताया कि छात्रा की मौत मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version