मध्य विद्यालय, कौनियां के दो कमरे में पढ़ते हैं चार सौ से अधिक बच्चे

मध्य विद्यालय, कौनियां के दो कमरे में पढ़ते हैं चार सौ से अधिक बच्चे

By RAJKISHORE SINGH | July 30, 2025 8:30 PM
an image

अलौली. सदर प्रखंड के बरैय पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, कौनियां के दो कमरों में चार सौ से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं. इसके कारण बच्चों के साथ शिक्षकों को भी परेशानी होती है. बताया जाता है कि स्कूल में प्रथम वर्ग से अष्ठम वर्ग तक की पढ़ाई होती है. छात्रों को पढ़ने के लिए महज दो कमरे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल स्थापना से ही बुरे दौर से गुजर रहा है. भवन के अभाव में बच्चों को खुले व बरामदे पर बैठकर पढ़ना पड़ता है. प्रतिदिन 70 प्रतिशत से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ने आते हैं. बरसात के समय में कमरों में पानी घुस जाता है. बच्चों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.

शिक्षकों को बैठने की भी नहीं है व्यवस्था

बरसात में छात्रों को होती है परेशानी

बताया जाता है कि छात्रों को बरसात के समय में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि भवन की कमी बारिश के दिनों में सबसे अधिक खलता है. गर्मी में तो फिर भी बच्चे बाहर व बरामदे पर पढ़ लेते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में विवश होकर बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है. बताया कि बरामदे के सामने जलजमाव हो जाता है. कई दिनों तक जलजमाव होने पर दुर्गंध देने लगता है. शिक्षक व छात्रों में संक्रमण फैलने की डर रहती है. उमस भरी गर्मी में बिजली कटने पर छात्रों को फजीहत हो जाती है. कई बार तो छात्र बेहोश भी हो जाते हैं. स्कूल में समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण परेशानी होती है.

कहते हैं प्रधानाध्यापक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version