खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने बुधवार को कात्यायनी शक्तिपीठ पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उसके बाद चौथम प्रखंड के रोहियार बंगलिया में बागमती नदी में हो रहे कटाव से निदान के लिए किये जा रहे कटावरोधी कार्य जायजा लिया. ग्रामीणों ने सांसद से शिकायत किया कि कटावरोधी कार्य को जैसे तैसे करके विभाग तथा संवेदक द्वारा खानापूर्ति किया जा रहा है. सांसद ने निरीक्षण के दौरान देखा की बोरा में जहां उजला बालू भरने का नियम है. वहां पर मिट्टी भरा जा रहा था, जो मिट्टी पानी में जाने के साथ ही वह घुलकर बह जाएगा. सांसद ने अधिकारियों से संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. बेलदौर विधानसभा के तेलीहार प्रखंड में भी करोड़ों रुपये की लागत से हो रहे कटावरोधी कार्य का अवलोकन किया. वहां पर भी स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत किया गया कि किसी तरह से काम करके संवेदक द्वारा खत्म करना चाह रहा है. सांसद ने वहां हो रहे काम के गुणवत्ता का जांच करवाया, तो पता चला कि एक बोरी में मात्र 120 किलो गीला मिट्टी भरा जा रहा है. जो पानी में जाते के साथ पूरी तरह वह पानी में घुल जाएगा. सांसद ने कहा कि लगातार विभिन्न क्षेत्रों से जहां-जहां भी कटावरोधी कार्य हो रहा है. शिकायत मिल रहा था कि चार से पांच दिनों में कई किलोमीटर का काम किसी तरह करके उसको खत्म किया जा रहा है. निरीक्षण में पाया कि मानक के अनुरूप किसी तरह का काम नहीं हो रहा है. स्थल पर मौजूद विभाग के पदाधिकारी को सांसद राजेश वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांसद ने कहा इस मामले में विभाग के मंत्री से मिलेंगे. विभाग के बढ़िया अधिकारी को भी इससे अवगत करवाएंगे. इसमें जो भी दोषी हो चाहे वह संवेदक हो या विभागीय पदाधिकारी कोई भी बख्से नहीं जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें