सांसद ने रोहियार बंगलिया में बागमती नदी पर चल रहे कटाव रोधी कार्य का किया निरीक्षण

सांसद ने रोहियार कटाव रोधी कार्य का किया निरीक्षण

By RAJKISHORE SINGH | May 21, 2025 9:56 PM
an image

खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने बुधवार को कात्यायनी शक्तिपीठ पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उसके बाद चौथम प्रखंड के रोहियार बंगलिया में बागमती नदी में हो रहे कटाव से निदान के लिए किये जा रहे कटावरोधी कार्य जायजा लिया. ग्रामीणों ने सांसद से शिकायत किया कि कटावरोधी कार्य को जैसे तैसे करके विभाग तथा संवेदक द्वारा खानापूर्ति किया जा रहा है. सांसद ने निरीक्षण के दौरान देखा की बोरा में जहां उजला बालू भरने का नियम है. वहां पर मिट्टी भरा जा रहा था, जो मिट्टी पानी में जाने के साथ ही वह घुलकर बह जाएगा. सांसद ने अधिकारियों से संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. बेलदौर विधानसभा के तेलीहार प्रखंड में भी करोड़ों रुपये की लागत से हो रहे कटावरोधी कार्य का अवलोकन किया. वहां पर भी स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत किया गया कि किसी तरह से काम करके संवेदक द्वारा खत्म करना चाह रहा है. सांसद ने वहां हो रहे काम के गुणवत्ता का जांच करवाया, तो पता चला कि एक बोरी में मात्र 120 किलो गीला मिट्टी भरा जा रहा है. जो पानी में जाते के साथ पूरी तरह वह पानी में घुल जाएगा. सांसद ने कहा कि लगातार विभिन्न क्षेत्रों से जहां-जहां भी कटावरोधी कार्य हो रहा है. शिकायत मिल रहा था कि चार से पांच दिनों में कई किलोमीटर का काम किसी तरह करके उसको खत्म किया जा रहा है. निरीक्षण में पाया कि मानक के अनुरूप किसी तरह का काम नहीं हो रहा है. स्थल पर मौजूद विभाग के पदाधिकारी को सांसद राजेश वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांसद ने कहा इस मामले में विभाग के मंत्री से मिलेंगे. विभाग के बढ़िया अधिकारी को भी इससे अवगत करवाएंगे. इसमें जो भी दोषी हो चाहे वह संवेदक हो या विभागीय पदाधिकारी कोई भी बख्से नहीं जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version