-बिशौनी व डुमरिया बुजुर्ग में विशेष पूजा का आयोजन परबत्ता. श्रावण मास के शुक्ल पंचमी तिथि को नाग पंचमी पूजा मंगलवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. मां बिषहरी मंदिर डुमरिया बुजुर्ग, बिषहरी मंदिर बिशौनी में विशेष पूजा अर्चना किया गया. अति प्राचीन विषहरी मंदिर डुमरिया बुजुर्ग में भी पंडित संतोष झा एवं आचार्य द्वारा विशेष पूजा ब्राह्मण एवं कुंवारी भोजन कराने की सदियों पुरानी परंपरा को श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां पंडित के द्वारा विशेष पूजन के तहत फूलाईस किया गया. बिशौनी बिषहरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी. मंदिर में स्थापित बिषहरी माता का लोगों ने पूजन किया. कई दशकों से नाग पंचमी के दिन विशेष पूजा का आयोजन किया जाता आ रहा है. पंडित सुदर्शन शास्त्री के द्वारा पूजन पाठ फुलाईस करवा गया. साथ ही कुंवारी कन्या को भोजन भी करवाया गया. लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें