चौथम. थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी राजपती ठाकुर के पुत्र रौशन ठाकुर ने अपने पुत्र के अपहरण करने की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित रौशन ने गांव के ही तीन लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. चौथम थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि मेरा पुत्र आतिस कुमार अन्य दिनों की भांति गाय चराने गांव के ही चौड़ी बहियार में गया हुआ था. वहीं जब देर शाम गाय आ गयी और मेरा बेटा घर नहीं आया तो हमलोग पुत्र को खोजते हुए वशिष्ट सिंह के फुलवारी पहुंचकर आवाज लगाये. तब उधर से मेरे पुत्र की थोड़ी आवाज सुनायी दी. जहां हमलोग गए तो तीन आदमी को भागते हुए देखा. वहां मेरे पुत्र का हाथ पैर बांध कर रखा था. जब रस्सी खोले तो उसने बताया की हितेश कुमार, सोनू कुमार अपने एक अन्य सहयोगी के साथ हथियार दिखाकर मेरा हाथ पैर बांध कर रखा था. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें