परबत्ता. दहेज के खातिर नव विवाहिता से मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर परबत्ता थाना में पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. बेगूसराय जिला के बखरी निवासी 55 वर्षीय महिला मेंदी देवी ने अपनी पोती मुस्कान कुमारी को मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. महिला ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व बड़े ही धूमधाम के साथ अपनी पोती की शादी परबत्ता थाना क्षेत्र के जानकी चक निवासी प्रमोद मिश्र के पुत्र दिवाकर मिश्र से हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक किया था. शादी में जेवर एवं नगदी रुपए भी दिए थे, लेकिन बाद में पोती के ससुराल वाले और दहेज का मांग करने लगे और मुस्कान कुमारी को लगातार प्रताड़ित करते रहे. बुजुर्ग महिला ने बताया कि दिवाकर मिश्र दिनकर मिश्र एवं उनकी मां ने बुरी तरह से मुस्कान कुमारी के साथ मारपीट की. जिससे वह जख्मी है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें