बिहार में दूसरे दिन भी NIA की रेड जारी, जाली नोट तस्करी मामले में खगड़िया से युवक गिरफ्तार
NIA Raid In Bihar: बिहार में दूसरे दिन भी एनआईए की छापेमारी जारी है. खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन में जाली नोट तस्करी मामले में छापेमारी की.स्थानीय पुलिस के सहयोग से हुई इस कार्रवाई में मो. फिरदौस को गिरफ्तार किया गया.
By Anshuman Parashar | February 20, 2025 5:03 PM
NIA Raid In Bihar: बिहार में दूसरे दिन भी NIA की छापेमारी जारी है. जाली नोट तस्करी मामले में गुरुवार को NIA ने खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन में छापेमारी की. जांच एजेंसी ने गोगरी पुलिस के सहयोग से ऐन उद्दीन फरीदी के पुत्र मो. फिरदौस के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर गोगरी थाना ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है.
इन जिलों में NIA ने छापेमारी की थी
इससे पहले बीते बुधवार को पटना, पूर्वी चंपारण, भागलपुर और भोजपुर में भी NIA ने छापेमारी की थी. जाली नोट और उसके पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर पहले ही मोतिहारी स्थित नेपाल बॉर्डर से कुछ आरोपित गिरफ्तार किए गए थे, जिनके ठिकानों की जांच के दौरान गोगरी निवासी मो. फिरदौस का नाम सामने आया.
छापेमारी के दौरान बरामद हुए सामान
NIA की टीम ने गुरुवार सुबह 10 बजे से करीब चार घंटे तक राटन में छापेमारी की. इस दौरान मो. फिरदौस के घर से लैपटॉप, प्रिंटर, चार्जर, जाली नोट छापने वाले ब्लैंक पेपर समेत कई अन्य सामान जब्त किए. कार्रवाई के बाद NIA की टीम जब्त सामानों के साथ गोगरी थाना लौटी और आगे की जांच जारी है.
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .