गोगरी. पुलिस ने बुधवार की देर शाम दो लाख रुपये का इनामी कुख्यात श्री रामपुर ठुठी निवासी कुख्यात गुड्डू सिंह को दियारा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कुख्यात गुड्डू सिंह के पास से कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह रूपौली घाट दियारा में छुपा हुआ है. पुलिस दियारा पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस आने की भनक पुलिस को लग गयी. कुख्यात गुड्डू सिंह भागने के फिराक में था, लेकिन एसटीएफ और डीआईयू सहित परबत्ता पुलिस ने गुड्डू सिंह की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि गुड्डू सिंह के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज है. बताया जाता है कि परबत्ता प्रखंड के सिराजपुर दियारा में बीते 16 मई की रात किसान बाबूलाल यादव की हत्या मामले में नामजद आरोपित था. मालूम हो कि बीते 20 जून को परबत्ता थाना क्षेत्र के रूपौली घाट दियारा में कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह ने पुलिस टीम पर गोली चला दी थी. पुलिस और अपराधियों के बीच लगभग दो घंटे तक गोली चली थी. जिसमें दो अपराधियों के पास से कट्टा व कारतूस बरामद किया तथा पांच अपराधी को शराब के साथ गिरफ्तार किया, लेकिन मुख्य आरोपित कुख्यात गुड्डू सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था.
संबंधित खबर
और खबरें