बीडीओ ने कहा जांच कर दोषी पर होगी कार्रवाईगोगरी. प्रखंड के गोगरी पंचायत में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी किये जाने का मामला सामने आया है. गोगरी निवासी अक्षय कुमार ने बीडीओ राजाराम पंडित को आवेदन देकर कहा कि वर्तमान मुखिया रीता देवी पर अपने परिवार के लोगों को दुबारा पीएम आवास योजना का लाभ दिया है. अक्षय कुमार ने बताया कि गांव में एक ही व्यक्ति को दो-दो पीएम आवास का लाभ लिया है. गोगरी निवासी हरिलाल मंडल के पुत्र विलास मंडल को पहली बार वित्तीय वर्ष 2003-04 में तत्कालीन मुखिया द्वारा आवास योजना का लाभ दिया गया था. लेकिन पुनः उसी व्यक्ति को विलास मंडल की पत्नी हीरा देवी के नाम से वित्तीय वर्ष 2018-19 में कर्मियों एवं अधिकारियों की मिलीभगत से पुन: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया. एक ओर जहां आज हर पंचायत में जरूरतमंद को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं एक ही व्यक्ति को दो दो बार आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. प्रखंड के गोगरी पंचायत में इस प्रकार का धड़ल्ले से लूट खसोट कर्मियों ने की है. यदि निष्पक्ष रूप से जांच हो तो सभी पंचायतों में इस तरह के कई सनसनीखेज मामले सामने आ सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें