बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक शराबी व एक वारंटी को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक डुमरी पंचायत के पुरानी जीरोमाइल गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार शराबी की पहचान पुरानी जीरोमाइल गांव निवासी उपेंद्र शर्मा के पुत्र निरोज शर्मा के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शराबी नशे की हालत में पनसलवा गांव के एक व्यक्ति के साथ रुपए की लेनदेन को लेकर नोंकझोंक कर रहे थे. इसकी सूचना पीड़ित ने टोल फ्री नंबर 112 पुलिस को दे दिया. वहीं थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव निवासी वारंटी तीलो यादव के पुत्र दिलखुश कुमार को बीते सोमवार की रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एक शराबी समेत मारपीट मामले के वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें