सदर अस्पताल में ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ विक्रम ने दिया योगदान

सदर अस्पताल में ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ विक्रम ने दिया योगदान

By RAJKISHORE SINGH | June 4, 2025 8:32 PM
feature

प्राथमिकता से लगा देंगे सर फोटो.15 केप्सन. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र के समक्ष योगदान देते ऑर्थो सर्जन डॉ विक्रम खगड़िया. सदर अस्पताल में अब हड्डी रोग का भी इलाज होगा. बुधवार को ऑथोपेडिक्स सर्जन डॉ विक्रम कुमार ने योगदान किया. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार के कार्यालय कक्ष में ऑर्थो सर्जन डॉ विक्रम ने योगदान देते हुए कहा कि अस्पताल में सुविधाएं मिलेगी तो ऑथोपेडिक्स सर्जरी भी किया जाएगा. इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र ने बताया कि अब हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में उनकी सेवाएं उपलब्ध होंगी. इससे पहले सप्ताह में दो दिन मानसी में पदस्थापित डॉ अभय कुमार को दिव्यांगता बोर्ड के लिए प्रतिनियुक्ति किया गया था, लेकिन अब हड्डी रोग के मरीजों को इलाज के लिए अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा. अब उन्हें यहीं इलाज मिलेगा. उन्होंने बताया कि डॉ विक्रम अब प्रतिदिन वाह्य कक्ष में सेवा देंगे. मेडिकल बोर्ड से संबंधित कार्यों का भी निष्पादन स-समय कर सकेंगे. उपाधीक्षक ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार द्वारा बुधवार एवं गुरुवार को सेवा सदर अस्पताल में दिया जाता है. उन्होंने बताया कि जल्द ही हड्डी से संबंधित ऑपरेशन की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध कराया जाएगा. मौके पर अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version