गोगरी. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित टायसेम भवन में शिविर लगाकर भूमिहीन लोगों के बीच जमीन का पर्चा वितरित किया गया. अभियान बसेरा-2 के तहत भूमिहीन परिवारों के बीच एसडीओ सुनंदा कुमारी और सीओ दीपक कुमार ने जमीन का पर्चा वितरित किया. शिविर में देवठा पंचायत से 25, गौछारी से 17 और समसपुर के नौ भूमिहीन परिवारों को पर्चा दिया गया. मौके पर बौरना पंचायत के जदयू नेता नासिर इकबाल, राजस्व कर्मचारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें