परबत्ता. प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बिठला में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें कई मुद्दों पर खुल कर चर्चा की गई. बच्चों के परिजनों से शिक्षकों ने अनुरोध किया की अपने बच्चों को ससमय पोशाक में ही स्कूल भेजें, जो गृह कार्य दिया जाता है उसे पूरा कराने की जिम्मेदारी भी आपकी है. प्रत्येक दिन जो गृह कार्य दिया जाता है उसे जांच कर डायरी पर अपना हस्ताक्षर करें. अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में कोमल कुमारी ज्योति कुमारी तथा आरती कुमारी के द्वारा स्वागत गान गाकर अभिभावकों का स्वागत किया गया. तथा कुछ बच्चों के द्वारा बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाया गया. अभिभावकों को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, पीएम पोषण योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार दर्शन, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया. इस अवसर पर पढ़ेंगे बढ़ेंगे और सीखेंगे हम की नारों से मध्य विद्यालय बिठला का प्रांगण गूंज उठा. वही गर्मी छुट्टी के दौरान होमवर्क को शत प्रतिशत पूरा करने वाले लव कुमार, मनजीत कुमार, प्रियांशु कुमार, शिवानी कुमारी, प्रिया कुमारी, रितिका कुमारी, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी आदि को सम्मानित किया गया. मौके पर नीलम देवी,गोपाल प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार, पूनम कुमारी, रामदुलार सिंह, लाल मुकुंद कुमार, स्कूल के प्रधान आशुतोष कुमार, शिक्षक मोहम्मद रियाजुद्दीन, सजन कुमार, कपिल देव प्रसाद चौरसिया, गीतांजली कुमारी, नंदनी रानी, सिंधु कुमारी, उषा कुमारी, ज्योति कुमारी मौजूद रही.
संबंधित खबर
और खबरें