बेलदौर. नपं बेलदौर में भले ही जोर शोर से विकास कार्य किए जाने का अधिकारिक तौर पर दावा किया जाता रहा, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. नपं बेलदौर बाजार के सबसे ज्यादा घनी आबादी वाले वार्ड 11 एवं 12 में इन दिनों कमजोर पड़ी मानसून के झमाझम बारिश के पानी से ही जलनिकासी के लिए पूर्व से निर्मित पक्के नाले क्षतिग्रस्त होकर दम तोड़ रहे हैं. जबकि मुसलाधार बारिश में जलजमाव एक बाढ़ के संकट के रूप में लोगों का जीना मुहाल कर देंगी. इसको लेकर नगर पंचायत फिलहाल किसी तरह अभी अलर्ट मोड में नजर नहीं आ रही है. वहीं जलनिकासी की लचर स्थिति के कारण वार्ड 11 एवं 12 के मध्य स्थित आदर्श मध्य विद्यालय की संपर्क पथ पर नाले का ओवरफ्लो पानी सड़क पर बह रहा है एवं जलजमाव से लोगों को आवागमन की संकट से जूझना पड रहा है, विद्यालय के नामांकित करीब सात सौ से अधिक बच्चे के लिए उक्त गंदे पानी से होकर आवाजाही करना एक चुनौती बनी हुई है जबकि आसपास के लोगों का जीना भी मुहाल है. इससे लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है. ऐसे में स्वच्छ एवं सुन्दर नगर पंचायत का सपना खोखला साबित हो रहा है. अब लोगों को संभावित मुसलाधार बारिश के दौरान होने वाली जलजमाव से उत्पन्न हुई समस्या की चिंता सता रही है. इस संबंध में जनसुराज नेता डॉ नीतीश कुमार,वार्ड नंबर 11 के समाजसेवी सह जदयू नेता संजय गुप्ता, निवेदिता ठाकुर, मुकेश गुप्ता, राजद के संजय शर्मा समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि अगर बरसात पूर्व उक्त रूट के नाले की उड़ाही कर क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त कर दिया जाता तो कम से कम बरसात में जलजमाव की संकट से लोगों को जुझना नहीं पड़ता. इस संबंध में चैयरमेन ममता कुमारी ने लोगों से सहयोग के अपील करती बताई कि नगर पंचायत द्वारा लोगों को हर तरह की सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में आमलोगों का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ लोग अपने फायदे के लिए अगर व्यवधान उत्पन्न करेंगे तो समस्या का समाधान करने में परेशानी होगी, लोगों की सूचना पर तत्काल पहल की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें