चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोग परेशान, सड़क व बाजार में पसरा सन्नाटा
चिलचिलाती धूप, गर्म हवा व उमस भरी गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोग धूप व गर्मी से काफी परेशान हैं.
By RAJKISHORE SINGH | June 9, 2025 9:33 PM
खगड़िया. चिलचिलाती धूप, गर्म हवा व उमस भरी गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोग धूप व गर्मी से काफी परेशान हैं. लोग घर से निकलना नहीं चाह रहे है. सुबह के छह बजते ही चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रहे हैं. सुबह के नौ बजते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. बिजली भी दगा दे रही है. गांव व शहरी क्षेत्र में बिजली कट से उपभोक्ता परेशान हैं. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा है. जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. इन दिनों सदर अस्पताल, पीएचसी,एसएससी व निजी अस्पताल में मरीजों भीड़ बढ़ गयी है. खासकर, महिलाएं, शिशु व बुजुर्ग बीमार पर रहे हैं. सदर अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ देखी गयी है. चिकित्सक कक्ष के सामने बुखार, खांसी,उल्टी-दस्त व लू से संबंधित मरीज को देखा गया है.
तापमान अधिक होने से फ्रिज-एसी की बढ़ी मांग
गर्मी के तेवर तल्ख होने के साथ ही इलेक्ट्रानिक दुकानों पर एसी, कूलर, फ्रीज और पंखों की मांग बढ़ गयी है. चिलचिलाती धूप व गर्मी के कारण कूलर, फ्रीज, एसी, पंखा में करीब 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. शहर के राजेन्द्र चौक, एनएसी रोड, गांधी मार्ग, स्टेशन रोड, आर्य समाज रोड, सागरमल चौक, एसडीओ रोड कोसी कॉलेज रोड आदि इलेक्ट्रिक दुकानों में एसी, फ्रीज, कूलर व पंखा की ब्रिकी बढ़ गयी है. दुकानदारों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से एसी, कूलर, पंखा और फ्रिज की बिक्री बढ़ गयी है. सीलिंग फैन विभिन्न कंपनियों के जहां 1500 से लेकर दस हजार रुपये तक हैं. वहीं लोकल कंपनी के सीलिंग फैन 1000 से लेकर 2500 रुपये तक उपलब्ध है. एसी 30 हजार से 65 हजार रुपये के रेंज में उपलब्ध है. मार्केट में इस बार नयी तकनीक के एसी, कूलर और पंखा आया है. आने वाले समय में तापमान में थोड़ी और वृद्धि होते ही अचानक कूलर की बिक्री बढ़ेगी.
मिट्टी की सुराही लोगों की पहली पसंद
तपिश ने बढ़ा दी मौसमी फलों की डिमांड
गर्मी बढ़ते ही लोग इससे निबटने के उपाय भी ढूंढ रहे है. तल्ख धूप, उमसभरी गर्मी तथा पारा के 40 डिग्री के पार जाने से लोगों का हलक हर पल सूख रहा है. पल पल सूखते हलक को तर करने के लिए लोग पानी, ठंडा पेय के साथ ही बड़े पैमाने पर खीरा, ककड़ी, तरबूज जैसे मौसमी फलों का उपयोग भी करते हैं. सबसे अधिक तरबूज की मांग अधिक हो रही है. तरबूज का स्वाद मीठा व रसीला होने के साथ ही गर्मी में सूखते गले को तत्काल राहत मिल जाती है. शहर के मालगोदाम रोड, राजेन्द्र चौक, एनएसी रोड के फल विक्रेताओं तथा फल के बड़े व्यवसायियों द्वारा बड़े पैमाने पर तरबूज का आयात पड़ोसी राज्य से किया है.
गर्मी बढ़ते ही कोल्ड ड्रिंक, जूस व ठंड पेय पदार्थ की बढ़ी डिमांड
गर्मी बढ़ने के साथ ही कोल्ड ड्रिंक, फालूदा, जूस और ठंडे पानी की मांग में काफी वृद्धि हुई है. खासकर, 20 लीटर जार ठंडे पानी की डिमांड अधिक बढ़ गया है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी चीजों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, जिससे इन दिनों कोल्ड ड्रिंक और बर्फ की बिक्री में तेजी आई है. भीषण गर्मी के कारण शहर में लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया है. सुबह 9 बजते ही तेज धूप के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती है. दोपहर के समय तो सड़कें सुनसान हो रही है. इस समय स्थिति ऐसी है कि शहर के मुख्य बाजार राजेन्द्र चौक, बेंजामीन चौक, समाहरणालय रोड, पटेल चौक, बखरी बस स्टैंड, बलुआही, सागरमल चौक, मालगोदाम रोड, सन्हौली ढ़ाला, गौशाला रोड में हर समय रहने वाली भीड़ चौक-चौराहे पर दोपहर के समय सन्नाटा छाया रहा.
डॉ प्रेम कुमार, चिकित्सकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .