सिविल कोर्ट परिसर में लगाये गये छायादार व फलदार पौधा खगड़िया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सिविल कोर्ट के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राधिकरण के प्रभारी सचिव चंदन कुमार द्वारा बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार बच्चन की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट परिसर में छायादार एवं फलदार पौधा लगाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पौधा लगाकर किया गया. मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत, अध्यक्ष जिला विधिज्ञ संघ, सचिव जिला विधिज्ञ संघ, लोक अभियोजक, सरकारी अधिवक्ता, जिला विधिज्ञ संघ के वरीय अधिवक्ता एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण द्वारा भी पौधा लगाया गया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के आमजन से भी अपील किया गया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी व्यक्ति अपने घरों के आसपास पौधा लगाए एवं अपने आसपास के लोगों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करे.
संबंधित खबर
और खबरें