बेलदौर. पुलिस ने दो अलग-अलग गांव से गश्ती के दौरान करीब 49 लीटर आठ सौ ग्राम देसी शराब बरामद किया. जानकारी के मुताबिक नपं बेलदौर बाजार के मछली बाजार स्थित कैलू शर्मा के घर समीप से बोरे में बंद करीब 44 लीटर आठ सौ ग्राम देसी शराब बरामद किया. वही कंजरी पंचायत के इटहरी वासा निवासी शंकर मंडल के पुत्र रविंद्र मंडल के घर छापेमारी कर पुलिस ने करीब 5 लीटर देसी शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पूछताछ कर पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी दल में एसआइ विकास कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दो अलग-अलग गांव से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई है. एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया .
संबंधित खबर
और खबरें