अधिवक्ता प्रिया सिंह पर जानलेवा हमले के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च

बिहार में अधिवक्ताओं पर हमले बढते जा रहे हैं. बीते दिन पटना में अधिवक्ता को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

By RAJKISHORE SINGH | July 14, 2025 9:58 PM
an image

खगड़िया. स्थानीय सिविल कोर्ट की अधिवक्ता प्रिया सिंह पर जानलेवा हमला किये जाने के खिलाफ सीपीआई एमएल लिबरेशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च में शामिल अधिवक्ताओं ने प्रिया सिंह पर हमला करने वाले लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. आरोपितों के खिलाफ नारेबाजी की. अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले पर रोक लगाई जाय. अधिवक्ता संघ एकता जिंदाबाद. अधिवक्ता प्राणेश ने कहा कि प्रिया सिंह सिविल कोर्ट की अधिवक्ता है. बीते तीन दिन पहले बुरी तरह से जानलेवा हमला किया गया. हमलावर ने अधिवक्ता को मृत समझकर अधिवक्ता प्रिया को फेंक दिया. जिसे डायल 112 की पुलिस ने बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. प्रिया सिंह आज भी जिंदगी और मौत से बेगूसराय के अस्पताल में जूझ रही है. श्री कुमार ने आगे कहा कि बिहार में अधिवक्ताओं पर हमले बढते जा रहे हैं. बीते दिन पटना में अधिवक्ता को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. लेकिन सरकार अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले को रोक पाने में विफल है. मौके पर अधिवक्ता रंजीत कुमार, एआईएसए की मीनू कुमारी, कस्तूरी निषाद ने महिलाओं पर हो रहे हमले की निंदा की है. कहा कि इस तरह की हिंसा पर अविलंब रोक लगाई जाय. मौके पर अधिवक्ता संजय कुमार, गुलाब ठाकुर, कैनेडी कुमार, कौशल, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version