मानसी. प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत अंतर्गत राजाजान गांव वार्ड संख्या नौ में बीते एक वर्ष पूर्व खुशबू देवी की पुत्री की सर्पदंश से मौत हो गयी थी. मृतक वैष्णवी कुमारी की मां खुशबू देवी ने अनुग्रह अनुदान राशि के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध ने आश्रित खुशबू देवी को सरपंच मनोज कुमार की मौजूदगी में चार लाख रुपये का चेक दिया. वही आवेदक खुशबू देवी ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को धन्यवाद दिया. सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष सर्प दंश से मौत हो गयी थी, जिसमें अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मृतक आश्रित को चार लाख का चेक प्रदान किया.
संबंधित खबर
और खबरें