परबत्ता. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को परबत्ता पहुंच कर दिवंगत पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि रामानंद बाबू का जाना अपूरणीय क्षति है. उन्होंने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के लिए जो कार्य किए हैं वह लोग नहीं भूल पायेंगे. उन्होंने अपने पीछे दो पुत्र को राजनीति , सामाजिक, धार्मिक कार्य का दायित्व सौंपा है. जो बखूबी से निभा रहे हैं. मौके पर विधायक डॉ संजीव कुमार, विधान पार्षद राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें