बिचौलिया व दलाल के कमीशन के चक्कर में मरीजों का हो रहा आर्थिक दोहन व मौत
खगड़िया. सदर अस्पताल के आस-पास लगभग दर्जन फर्जी नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा है. जिसकी जानकारी बीस मीटर दूर बैठे सिविल सर्जन को नहीं मिल पा रही है. सदर अस्पताल के आस-पास फर्जी नर्सिंग होम में मरीजों की मौत होती रहती है. हंगामा होने पर सेटलमेंट किया जाता है. लेकिन शुक्रवार को सिविल सर्जन रमेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि गांव-देहात के लोगों के बीच जागरूकता का अभाव है. जिसके कारण मरीज बिचौलिया व दलाल के चंगुल में फंसकर निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने चले जाते हैं. दलाल द्वारा परेशान मरीज व अभिभावक को दिगभ्रमित कर फर्जी निजी नर्सिंग होम व क्लिनिक में भर्ती कराते हैं. जहां मरीजों का आर्थिक दोहन होता ही है. साथ ही जान का भी खतरा बना रहता है. सीएस ने कहा कि अधिकांश निजी नर्सिंग होम में अनट्रेंड स्वास्थ्य कर्मी को बहाल कर ड्यूटी लिया जाता है. सदर अस्पताल में लगभग सभी मुलभूत सुविधाएं व दवाएं उपलब्ध है. अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं. इसके बावजूद मरीज निजी नर्सिंग होम, क्लिनिक में इलाज कराने जाते हैं. सीएस ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि सदर अस्पताल में इलाज कराएं, स्वस्थ्य होकर घर जाएं. दलालों के चंगुल में ना फंसे.
गंभीर रोग से ग्रसित रेफर मरीज का कराया जायेगा पटना में इलाज
निजी अस्पताल के बोर्ड पर डिग्रीधारी डॉक्टर, पर इलाज करता है फर्जी डॉक्टर
फर्जी नर्सिंग होम के विरुद्ध हो रही है कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है