रिटायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी नहीं चला पा रहे बिहार : तेजस्वी यादव

रिटायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी नहीं चला पा रहे बिहार : तेजस्वी यादव

By RAJKISHORE SINGH | June 6, 2025 10:17 PM
feature

पटना से मधेपुरा जा रहे नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंचे राजद कार्यालय खगड़िया. पटना से मधेपुरा जाने क्रम में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव बलुआही स्थित राजद कार्यालय पहुंचे, जहां राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव राजद कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष से सांगठनिक चुनाव की जानकारी ली. नेता प्रतिपक्ष ने राजद कार्यालय में कार्यकर्त्ताओं से मिले और कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाइए. सत्रह महीने के महागठबंधन की सरकार में मेरे द्वारा जो कार्य किया गया है उसको बिहार के आमलोगों तक पहुंचाने का काम करें. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार का लॉ इन ऑडर डिसऑर्डर में बदल गयी है. अपराधी बेलगाम हो गया है. कोई जिला नहीं है जहां हत्या ,रेफ,किडनेपिंग,लूट नहीं हो रहा हो. सरकार पूरी तरह से अचेत अवस्था में है. पुलिस का भी इनकाउंटर अपराधी द्वारा कर दिया जा रहा है. कोई ऐसा ब्लॉक ,गांव नहीं बचा जहां घटनाएं नही हो रही है. बिहार की सरकार पूरी तरह से निक्कमी हो चुकी है. कोई देखने वाला नहीं रह गया है. मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. उनको बिहार में हो रहे घटनाओं से कोई मतलब नहीं रह गया है. रिटायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी बिहार को नहीं चला पा रहे हैं. मुज्जफरपुर वही जिला है जहां बालिका गृह कांड हुआ था. आज भी मुज्जफरपुर में ऐसे कई कांड हुए हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता अब्बू मोहम्मद उर्फ गुददर सेठ, पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार,युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय कुमार माँझी, राजद नेता रंजीत साह, सकलदीप यादव,राजकिशोर राज,शशि पासवान, शम्भू कुमार यादव,रोहित साह, मो नसीम उर्फ लंबू,रामनरायन राम, विक्की आर्या, रौशन कुंजर,अभिजीत सिंह, रविश यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version