बीएसएनएल ऑफिस से गौशाला रोड तक बनेगी सड़क

180 लाख रुपये आएगी लागत, मई 2026 तक निर्माण कार्य हो जाएगा पूर्ण

By RAJKISHORE SINGH | May 28, 2025 10:23 PM
feature

180 लाख रुपये आएगी लागत, मई 2026 तक निर्माण कार्य हो जाएगा पूर्ण

खगड़िया. शहर के बीएसएनएल ऑफिस से एसडीओ आवास होते हुए महिला थाना के रास्ते गौशाला रोड तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क का निर्माण कार्य बुधवार से शुरु कर दिया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण किये जाने से प्रतिदिन हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. बताया जाता है कि बीते फरवरी 2024 में नगर परिषद द्वारा सड़क निर्माण के लिए एनओसी दिया गया था. एनओसी मिलने के एक साल के बाद ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गयी. नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने बताया कि दूरभाष केंद्र से अनुमंडल आवास होते हुए चित्रगुप्त नगर थाना, महिला थाना, कोसी साइंस क्लासेज के रास्ते गौशाला रोड में मिलने वाली सड़क का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक वर्ष के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा. गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद ठेकेदार को सात वर्षो तक सड़क का रख-रखाव दुरुस्त रखना होगा.

180 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा सड़क का निर्माण

हॉस्पिटल रोड का किया जाएगा निर्माण

नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. वर्षो से जर्जर सड़क निर्माण के लिए नगर परिषद द्वारा 4 फरवरी 2024 को बीएसएनएल ऑफिस से एसडीओ आवास होते हुए गौशाला रोड तक सड़क निर्माण के लिए एनओसी दिया गया था. तभी से सड़क निर्माण के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. विलंब होने पर नगर परिषद द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया था. लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 1 करोड़ 80 लाख रुपये से सड़क निर्माण स्वीकृति दी गयी है. प्राथमिकता के साथ जल्द ही हॉस्पिटल रोड का निर्माण पूरा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version